ग्रामवासियों को दी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं की विधिक जानकारी

सिवनी। माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय श्रीमान् मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला न्यायाधीश सिवनी के कुशल मार्गदर्शन में श्रीमान विकास शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी ने ग्राम धारपाठा तहसील लखनादौन जिला सिवनी में पहुॅंचकर ग्रामवासियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित 10 योजनाओं तथा मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजना व कानून के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

दिनांक 28.01.2023 को श्री विकास शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी का ग्राम धारपाठा में यह दूसरा विधिक साक्षरता शिविर रहा है इससे पूर्व 05 जनवरी 2023 को भी जिला जज ने ग्राम धारपाठा पहुॅंचकर ग्रामीणों को आदिवासियों के अधिकारों व नालसा की 10 योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की थी। 

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *