सिवनी। छपारा में नवविवाहिता महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह घटना छपारा थाना अंतर्गत खापा गांव की है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची छपारा पुलिस और तहसीलदार निधि शर्मा की मौजूदगी में फंदे से शव को उतार कर छपारा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है जहां महिला के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम के द्वारा कराया गया है।
बताया जाता है कि मृतक महिला की 8 साल पहले शादी खिरखीरी गांव में हुई हुई थी। घटना के संबंध में मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि वह कल अपने ससुराल खिरखीरी पैदल 15 किलोमीटर चल कर आई और शांत बैठ गई। मां ने अचानक आने की वजह पूछी लेकिन उसने कुछ खास वजह तुरंत में नहीं बताई शाम को अपनी छोटी बहन के पूछने पर उसने उसके साथ कुछ हुआ है उसके बारे में बताते हुए उसने बताया कि गांव का ही रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था इस बारे में जरूर बहन और उसके देवर को उसने बताया. जिस वजह से वह यहां खेत से सीधे भाग कर मायके आ गई. मृतिका ने मां से यह भी कहा कि मैं यहां नहीं आती तो कहीं और भी चले जाती इसके बाद वह रात में सबके साथ खाना खाकर सो गई सुबह अंदर के एक कमरे में जहां एक दो पहिया वाहन खड़ा था उसके सहारे से लेंटर में लगे पंखा लगाने के लोहे के एंगल से साड़ी के फंदे में झूल कर आत्महत्या कर ली. यह पूरी घटना संदिग्ध परिस्थितियों में देखी जा रही है वहीं मृतक महिला के पति ने बताया कि दोपहर 11:00 बजे करीब खेत में पानी सिंचाई करने के लिए वह कई हुई थी लेकिन जब वह खेत से घर नहीं आई तो उसने यहां वहां तलाश किया बाद में शाम को पता नहीं चलने के बाद वह उसके ससुराल में पता किया और वह खापा गांव ससुराल पहुंच गया जहां उस से मुलाकात भी की और रात में ही वह वापस लौट गया बताया जा रहा है कि महिला ने लोगों के सो जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की सभी पहलुओं की जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।