सिवनी। नगर के छिंदवाड़ा रोड स्थित किराए के मकान में रह रहे रेलवे इंजीनियर की 24 वर्षीय पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बुधवार की शाम जब पति नैनपुर से सिवनी रेलवे स्टेशन पहुंचे वहां से जब एक घर पहुंचे तो अपनी पत्नी को फांसी के फंदे में झूलते देख हतप्रभ रह गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। गुरुवार को दोपहर लगभग 2 पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस मामले में अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या बायपास भोपाल निवासी कल्पेश राजपूत पिता बलराम सिंह राजपूत की 24 वर्षीय पत्नी स्वाति राजपूत ने बुधवार को गंगानगर छिंदवाड़ा रोड स्थित किराए के मकान पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
टैक्सकॉम रेल एंड इंजीनियर लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले कल्पेश राजपूत पिछले 4 सालों से सिवनी रेलवे स्टेशन ब्रॉडगेज का काम देख रहे थे। वह छिंदवाड़ा रोड स्थित श्री दुबे के मकान में किराए से रह रहे थे। घर पर पति-पत्नी के अलावा कोई नहीं रहता था। बुधवार को पति कल्पेश सुबह लगभग 9 बजे घर से सिवनी रेलवे स्टेशन काम के लिए निकले, साथ ही सिवनी रेलवे स्टेशन से वे कार्य के चलते नैनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। शाम को जब वे सिवनी रेलवे स्टेशन वापस लौटे तभी उनकी सास का फोन आया जहां उन्होंने अपने दामाद को बताया कि पुत्री स्वाति फोन नहीं उठा रही है। यह सुनते ही कल्पेश ने पत्नी को फोन लगाया जहां उनका भी फोन नहीं उठा। वे तत्काल घर पहुंचे। घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी तथा वह मकान की खिड़की से अंदर किसी तरह पहुंचे जहां पत्नी फांसी के फंदे पर लटकती पाई। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची व पंचनामा तैयार किया गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
दिसंबर में हुआ था विवाह – परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कल्पेश व स्वाति का विवाह 5 दिसंबर 20-21 को हुआ था। बुधवार को स्वाति ने सुबह अपनी मां राम सुंदरी राजपूत निवासी माल्थोन सागर से तथा चचेरी बहन से भी फोन से बात की थी इनके बीच क्या बातचीत हुई यह तो पता नहीं चल पाया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।