सिवनी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ फटिंग द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया। संदेश वाचन के उपरांत परेड द्वारा मार्चपास्ट तथा शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही शासकीय विभागों द्वारा झांकियों के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

सिवनी। जिला से 154 किलोमीटर सुदूर झिंझरई हायर सेकेंड्री स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया और छात्र छात्राएं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागित प्रस्तुत किए जिस में छात्र छात्रों को उत्साह वर्धन प्राचार्य और समस्त स्टाप ग्रामीण जनप्रतिनिधि के द्वारा किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।