क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

बंडोल : नेशनल हाईवे पर ट्रको का जाम लगाकर रोका पिकअप, 11 मवेशी जप्त,,,

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीराम श्रीवास्तव द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशो के पालन में थाना बंडोल में दिनाँक 15.01.2023 को रात्री में थाना प्रभारी बंडोल को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पिकअप वाहन क्र. MH-49, AT 0027 में अवैध रूप से मवेशी भरकर कत्लखाने ले जा रहे है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी सिवनी श्रीमति पारूल शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर व्दारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर टीम में सउनि बी. एस. प्रजापति, प्र. आर. अमर उईके आर. अभय उईके विश्राम धुर्वे, से सहसलाल को कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया।

टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये वाहन को अलोनिया टोल टेक्स के पास घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया जो भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर ग्राम सोनाडोंगरी के पास नेशनल हाईवे पर ट्रको का जाम लगाकर रोका गया। वाहन चालक रात्री मे अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वाहन को चेक किया गया जिसमे 11 नग मवेशी क्रूरता पूर्वक भरे होना पाया गया। वाहन में भरे मवेशियों में से 4 नग मवेशी मृत हो चुके थे, व 7 नग मवेशी को गोशाला मे सुरक्षित रखवाया गया है। वाहन क्र. MH-49, AT 0027 व 11 नग जिंदा व मृत मवेशी कीमती करीबन 850,000 रूपये को जम कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 4,6,9 म.प्र. गोवंश वध प्रति अधि. 7,10 म.प्र. कृषक पशु. परि. अधि.11 पशु क्रूरता अधि.66/192,184 मो.व्ही.एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।

जप्ती- वाहन पिकअप क्र.MH-49, AT 0027 कीमती 8,00,000 रूपये व 07 नग जिंदा व 04 मृत मवेशी कीमती करीबन 50.000 रूपये

सराहनीय कार्य:- उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि बी. एस. प्रजापति, प्र. आर. अमर उईके आर विश्राम धुर्वे, अभय उईके, से. सहसलाल गोनगे,

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *