कृषि क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

डिप्टी रेंजर व उनके अधीनस्थ चौकीदारों को हत्या के अपराध में आजीवन कारावास

सिवनी। गंभीर सनसनीखेज प्रकरण के आरोपीगण दिनांक 06/06/2018 को मुन्ना लाल मिश्रा वनपरिक्षेत्र अधिकारी बेहरई द्वारा एक लिखित आवेदन थाना बरघाट मैं उपस्थित होकर दिया गया कि डिप्टी रेंजर संतोष उइके ने दिनांक 05/06/2018 के सुबह 6:30 बजे ग्राम गांगपुर के रूपचंद पिता सखाराम यादव उम्र 42 साल को जंगल से पकड़ कर अपने शासकीय निवास स्थान पर लेकर आया औऱ उससे चौकीदारो के साथ मिलकर मारपीट कर पूछताछ किया जिस कारण रूपचंद यादव की शाम 4:00 बजे मत्यु हो गई। चौकीदारो के साथ मिलकर डिप्टी रेंजर संतोष उइके ने रूपचंद यादव की लाश को साक्ष्य छिपाने की गरज से बेहरई के जंगल मे ले जाकर रात में ही दाह संस्कार कर दिया।

रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने मर्ग क्र.37/18 धारा 174जा.फौ. का कायम कर विवेचना किट, कैमरा, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिला वैज्ञानिक अधिकारी, एवं थाना स्टाफ एवं आरोपी डिप्टी रेंजर संतोष उइके को तलब कर उसके बताये मेमोरेण्डम कथन पर उसके बताये अनुसार घटना स्थल पर पहुचकर देखा की मृतक रूपचंद यादव का शव की चिता बालाघाट वन क्षेत्र की सीमा मे जल रही है। मृतक का शव पूर्ण रूप से जल चुका था चिता में राख के अंदर आग सुलग रही थी मौके का पंचनामा पुलिस द्वारा तैयार किया गया मौके से मृतक की चिता से उसकी हड्डीयां, राख, एवं घटना स्थल की मिट्टी जप्त की गई। मर्ग जांच के गवाह चौकीदार बैरागी सिरसाम से पूछताछ कर कथन लेखबध्द किये गये। जिन्होने अपने कथनो मे बताया कि दिनांक 05/06/2018 के सुबह के समय डिप्टी रेंजर संतोष उइके के पास चौकीदार सिकेन्द्र हरिनखेडे, सुरेन्द्र हरिनखेडे, खवासा वाला संतोष चौकीदार, सिवनी वाला सरवन विश्वकर्मा चौकीदार, ने मृतक को जंगल से पकड़ कर डिप्टी रेंजर संतोष उड़के के शासकीय क्वाकटर घीसी में लेकर आये एवं डिप्टी रेंजर संतोष उइके, एवं चौकीदार सिकेन्द्र हरिनखेडे, सुरेन्द्र हरिनखेडे, खवासा वाला संतोष चौकीदार, सिवनी वाला सरवन विश्ववकर्मा चौकीदार, एवं संतोष पिता देवा जी लोहार चौकीदार निवासी कौडिया एवं गांगपुर के चौकीदार फूलसिंह उइके, दिलीप ठाकरे, ने मृतक से पूछताछ कर हाथ मुक्कां एंव डंडा से मारपीट किये एवं उसकी हत्या कर दिये।

मृतक के शव के साक्ष्य को छिपाने की गरज से डिप्टी रेंजर संतोष उइके ने स्वयं की फोरव्हीलर गाडी मे रात्रि मे ही मृतक रूपचंद के शव को ले जाकर बेहरई के जंगल मे ले जाकर जला दिये। मर्ग जांच के दौरान घटना स्थल जहां मृतक रूपचंद यादव को मारपीट कर उसका शव रखे थे निरीक्षण किया गया, मौके पर फर्श मे आंशिक मात्रा में रक्त मिलने पर जप्ती की कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण मर्ग जांच पर डिप्टी रेंजर संतोष उइके एवं उसके चौकीदार सिकेन्द्र हरिनखेडे, सुरेन्द्र हरिनखेडे, खवासा वाला संतोष चौकीदार, सिवनी वाला सरवन विश्वकर्मा चौकीदार, संतोष पिता देवाजी लोहार चौकीदार, फूलसिंह उइके चौकीदार एवं दिलीप ठाकरे चौकीदार का कृत्य धारा 302, 201, 147 भादवि का पाये जाने से इनके विरुद्ध उपरोक्त धारा के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया एवं विवेचना तेज तर्रार तत्कालीन थाना प्रभारी खेमेन्द्र जैतवार के द्वारा की गई ,विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय श्री खालिद मोहतरम अहमद तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की न्यायालय मैं प्रस्तुत किया गया था।

प्रदीप कुमार भौरे मीडिया सेल प्रभारी सिवनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक लोकेश घोरमारे वरिष्ठ सहायक लोक अभियोजन अधिकारी ने पैरवी करते हुए सबूत रखे, प्रकरण के गवाह न्यायालय में अपने पुलिस को दिए कथनों से मुकर गए थे परंतु वैज्ञानिक सबुत एवं परिस्तिथिजन्य सबूत के आधार पर श्री खालिद मोहतरम अहमद तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने आज दिनांक 16।01।2023 को आरोपीगण संतोष पिता परसादी लाल उइके डिप्टी रेंजर, चौकिदार फूलसिंह पिता बादामी उइके, दिलीप पिता दीपचंद ठाकरे, सरमन पिता बलिराम विश्वकर्मा, संतोष पिता देवाजी मेश्राम, संतोष पिता दसरथ धराडे सभी 6 आरोपीगण को धारा 302 भदावी में आजीवन कारावास एव 3-3 हज़ार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।अन्य 2 आरोपी सिकेन्द्र हरिनखेड़े, एवं सुरेंद्र हरिनखेड़े को सबूतों के अभाव में बरी किया गया है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *