सिवनी/छिंदवाड़ा। जिले से लगे पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में सोमवार को एक ज्वेलर्स की दुकान में एक युवक ने बंदूक से छह-सात राउंड फायर कर लूट करने का प्रयास किया। आसपास के दुकानदारों, जागरूक लोगों ने साहस का परिचय देते लुटेरे को धर दबोचा।

छोटी बाजार छिंदवाड़ा क्षेत्र में सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे श्री दुर्गा ज्वेलर्स में एक व्यक्ति बाइक से ज्वेलर्स दुकान पहुंचा। दुकान में प्रवेश करते ही ही साथ लाए बंदूक को सोहन ताम्रकार के सामने तान दिया। इस पर सोहन हड़बड़ा गए और उन्होंने कहा कि यह क्या कर रहे हो कौन हो तुम? इस पर लुटेरे ने धमकी देते हुए कहा कि माल निकालो। साथ ही हवाई फायर करने लगा। इस पर व्यापारी चिल्लाने लगा। आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर दुकान पहुंचे। जहां का नजारा देख सब हतप्रभ रह गए। वहीं हिम्मत जुटाकर लोगों ने साहस का परिचय देते फरार हो रहे बंदूकधारी लुटेरे को पकड़ लिया। वही इस बीच घायल हुए सोहन ताम्रकार को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा पहुंचाया गया। इस मामले में प्रभारी पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा विनायक वर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी बाजार क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा बाइक से आकर अपने साथ लाए बंदूक से गोली चलाकर जेवरात लूटने का प्रयास किया। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है, आरोपित संदेही से पूछताछ जारी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
सोमवार सुबह शहर के व्यापारिक क्षेत्र छोटी बाजार में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बदमाश ने एक ज्वेलरी की दुकान में घुसकर लूट का प्रयास किया। सराफा दुकानदार सोहन ताम्रकार को लूटने में नाकाम होने के बाद आरोपित ने फायरिंग भी की। गोली सुनार के पेट और पैर में लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद बदमाश बाइक से भागने लगा, जिसे आसपास मौजूद लोगों ने घेरकर पकड़ा और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और लुटेरे को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनास्थल को भी फिलहाल सील कर दिया गया है।
छोटी बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ज्वेलरी की दुकानें हैं। इस घटना के सराफा कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। सोमवार सुबह रोज की तरह ही सोना कारोबारी सोहन ताम्रकार ने जैसे ही दुकान खोली, वैसे ही आरोपित ने लूट के प्रयास से दुकान पर धावा बोला। व्यापारी को शक हुआ तो उसने आरोपित को पकड़ना का प्रयास किया, लेकिन आरोपित भागने में का प्रयास करने लगा और भागते-भागते फायरिंग की जिसमें व्यापारी के पेट और पैर में गोली लगी है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करते हुए उसके साथियों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल इस घटना से छोटी बाजार में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।