सिवनी। सड़क दुर्घटना में लगभग 45 वर्षीय राजेंद्र बघेल पिता ताराचंद बघेल की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोंगाखेड़ा निवासी जो कि जबलपुर रोड स्थित पप्पू खुराना पेट्रोल पंप मैं मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। राजेंद्र बघेल अपनी बाइक से रविवार की रात गांव भोंगाखेड़ा से सिवनी बालाजी पेट्रोल पंप लुघरवाड़ा आ रहे थे। जब भी सेंटर प्वाइंट के समीप से गुजर रहे थे तभी अज्ञात वाहन चालक ने राजेंद्र बघेल की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे सिर में गहरी चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। सोमवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
परिजनों ने बताया कि राजेंद्र बघेल का एकमात्र पुत्र 6 साल का है। परिवार के भरण-पोषण की पूरी जिम्मेदारी राजेंद्र बघेल के ही कंधों में थी। राजेंद्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।