सिवनी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी की एनएसएस छात्र एवं छात्रा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संध्या श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12/01/2023 स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर सूर्य नमस्कार का सामूहिक आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों उपस्थित रहे इसी तारतम्य में महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मना कर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. पूनम अहिरवार एवं प्रोफ़ेसर गनेश मंतारे के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा प्रमुख भागों में चौराहों पर नशा मुक्ति एवं स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा जिला रेडक्रॉस का सोसाइटी के साथ मिलकर स्वेच्छा से जिला अस्पताल मैं जाकर रक्तदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय अधिकारी एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।