सिवनी। इन दिनों सोसाइटी में बड़ी मात्रा में धान खरीदी का कार्य करने के बाद ट्रकों से गोदामों में धान के बोरों को पहुंचाया जा रहा है वही इन बोरों को पहुंचाते समय नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ट्रकों में क्षमता से अधिक धान से भरे बोरो को भर कर उनका परिवहन किया जा रहा है। तेज रफ्तार से भागते ट्रक और ट्रक में भरे बोरे सड़क पर गिर रहे हैं। यह घटना शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटी।
कान्हीवाड़ा से भोमा के बीच शुक्रवार को दोपहर 3 बजे छुई सोसाइटी से डुंगरिया वेयरहाउस की ओर धान से भरे दो ट्रक तेज रफ्तार से जा रहे थे जिसमें सामने वाले ट्रक में भरे धान के कई बुरे ऊपर से गिरने लगे। यह तो गनीमत रही की ट्रक से गिरते बोरों की चपेट में वहां से गुजर रहे बाइक व अन्य बड़े वाहन चालक उन की चपेट में नहीं आए नहीं तो किसी भी बड़े दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। इस मामले में प्रशासन ने अपनी आंखें मुंदी रखी हुई है।
जिलेभर में खुलेआम ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही देखी जा सकती है। हालांकि इस मामले में थाना प्रभारी मोहनीश सिंह बैस से जब इस विषय में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त मामला अभी हाल ही में आपके द्वारा संज्ञान में आया है इस पर कार्यवाही की जाएगी।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।