क्राइम सिवनी

कान्हीवाड़ा : दो बोलेरो की टक्कर एक गंभीर तीन घायल, दूसरी गाड़ी में मिली तलवार, 7 पर हुई कार्यवाही

सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को सुबह लगभग 9:00 बजे दो बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक बोलेरो वाहन में सवार 4 घायल हुए हैं। वही टक्कर मारने वाले दूसरे बोलेरो वाहन में सवार 7 लोगों पर पुलिस ने कार्यवाही की है उक्त बोलेरो वाहन में तलवार व बेसबॉल जप्त हुई। कान्हीवाड़ा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया तथा मामले की विवेचना जारी है।

कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी मोहनीश सिंह बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि कान्हीवाड़ा से सिवनी की ओर एक बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 04 बीसी 0295 शुक्रवार को सुबह लगभग 9:15 बजे निकली। उक्त बोलेरो वाहन में गांव पतरई कुरई निवासी सूरज यादव पिता ज्ञानी यादव (22), काजल यादव पिता रामकिशोर (13) आशा यादव पति ईश्वर यादव (35) व छाया पति सोनू यादव (22) सवार थे। वहीं एक अन्य बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 28 टीआरसी 0060 जो गांव कामता से बस्ती के अंदर से होती हुई मुख्य रोड पर जैसे ही आगे बढ़ी तभी उक्त बोलेरो चालक ने कान्हीवाड़ा से सिवनी जा रही बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो सड़क किनारे पलट गई। बोलेरो के पलटते ही चीख-पुकार मच गई तथा इसमें सवार सूरज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए तथा अन्य काजल, आशा, छाया भी घायल हुए। सभी को उपचारार्थ जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
जिस बोलेरो चालक ने टक्कर मारी थी। उक्त बोलेरो वाहन में 7 युवक सवार थे वाहन से एक तलवार व बेसबॉल पुलिस ने जप्त की जहां इस मामले की पुलिस जांच में जुटी है।

इन पर हुई कार्यवाही – पुलिस ने बताया कि शशांक पिता जगदीश शेंडे शांति नगर बरघाट के पास से तलवार मिली है। वहीं अन्य आरोपितो में हर्षित पिता प्रीतम मेश्राम (21) निवासी मगरकटा बरघाट, सत्येंद्र पिता नंद किशोर तुरकर (22) मुड़ापार बरघाट, अभिषेक पिता अशोक सिंह राजपूत (26) साल्हे बरघाट, दीपक पिता गुलाब मेश्राम (19) मगरकटा बरघाट, शुभम पिता डालसिंह तेकाम (20) मुंडापार, संतोष पिता नरेश सूर्यवंशी (23) मुड़ापार के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *