सिवनी। स्पोर्ट्स एकेडमी केवलारी के तत्वावधान में विगत 31 दिसम्बर 2022 से लगातार जारी अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सी9 बालाघाट एवं BTCA नागपुर के मध्य खेला गया, सी9 बालाघाट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 151/9 रन बना गई, जवाब में उतरी BTCA नागपुर निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाकर आल आउट हो गई। आखिरी बाल तक चले इस रोमांचक मुकाबले में आशुतोष उपाध्याय को 4 विकेट लेने पर शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया गया।
आज इस चौथा क्वार्टरफाइनल मैच का शुभारंभ प्रकाश यादव सरपंच अर्जुनझिर एवं मुनिलाल पंद्रे सरपंच जामुनपानी के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान कर किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि निकेश काकोडिया सरपंच पारासपानी दयाल साहू सचिव, रामप्रसाद यादव सचिव, देवी लोहड़े जी सचिव, रामनंदन बघेल सहायक सचिव, रूपेश शर्मा, सदाराम मरकाम, रविन्द्र राय, राजेश बघेल, जितेंद्र बघेल आदि की उपस्थिति में किया गया। रेलवे ट्रैक पर दर्शकों को न बैठने हेतु लगातार आग्रह एवं अर्धवार्षिक परीक्षाओं के दृष्टिगत मैच का आयोजन न्यूनतम साउंड सेवा के साथ सतत जारी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।