धर्म सिवनी

झिंझरई ग्राम में बजरंग दल ने हनुमान मंदिर की भूमि को सुरक्षित किया,

सिवनी। जिला से 170 किलोमीटर सुदूर आदिवासी ग्राम झिंझराई अर्मदांचल के श्री हनुमानजी मंदिर की जमीन में अवेध अतिक्रम हो रहा था जिसे देखते हुए बजरंग दल के युवा सनातन धर्म और सरकारी जमीन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्री हनुमानजी की मंदिर के चारो तरफ पोल गाढ़कर फेंसिंग किए और राम राज्य की स्थापना किए। यह कार्य अत्यंत सराहनीय है।

बजरंग दल के उत्कृष्ट युवा सदस्य सबसे सीनियर सदस्य जानकी प्रसाद वरकड़े, घनश्याम चौधरी,आशीष पटेल,दौलत,सत्तू,गोबिंद, शंकर, बिनीत चौधरी,सुशील चौधरी,प्रणय,राजू चौधरी,दीपक वरकड़े,श्री मार्सकोले पांडा, परसोत , रम्मू,निशांत पटेल,प्रशांत पटेल, अतुल चौधरी,बिनोद चौधरी,पवित्र चौधरी,कैलाश वरकड़े,मूलचंद चौधरी,मूलचंद , मालथु यादव, गिनदू यादव,नागेंद्र यादव और अन्य ग्रामीणों का सहयोग से यह कार्य किया गया और आने वाले दिनों में अन्य मंदिर खेरमाई मंदिर,और अन्य की भूमि भी फेनसिन कर सुरक्षित किया जाएगा धार्मिक स्तर के मंदिरों को यह कार्य बजरंग दल के द्वारा किया जायेगा जिला प्रशासन के सहयोग से इस कार्य की क्षेत्रीय ग्रामीण सराहना किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *