सिवनी। ग्राम किमाची ग्राम पंचायत सुनेहरा तहसील केवलारी जिला सिवनी का मामला सामने आया है। आवेदक सियाराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम किमाची में शीतल ठाकुर एवं मुन्नी बाई ठाकुर द्वारा गऊठान (चरनोई भूमी ) में अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा था। जिसकी आवेदन न्यायालय तहसीलदार के समक्ष दिए गए और स्टे लगाया गया।
तहसीलदार द्वारा स्थगन आदेश दिया गया की काम रोका जाए। परन्तु काम नहीं रूका पेशी चलती रही काम चलता रहा। मकान पूर्ण हो गया। तहसीलदार के द्वारा आदेश पारित हुआ 28/9/2022 को अतिक्रमण कर भुमि ओर मकान हटाने का। पर धान की फसल भी लगी थी वो काट ली गई फिर तहसीलदार द्वारा वेदखली तामिल आदेश पुलिस विभाग ग्राम पंचायत पटवारी कोटवार एवं शीतल ठाकुर एवं मुन्नी बाई को पारित किया गया।
धारा 1959/248/1860/188 लगा कर एक सप्ताह में मकान ओर भूमि से अतिक्रमण कर हटाने का आदेश दिया गया। परंतु अभी शीतल ठाकुर एवं मुन्नीबाई द्वारा गेहूं की फसल लगाई जा रही है। आवेदक सियाराम ठाकुर रोज तहसील के चक्कर काट रहा है परन्तु अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचे।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।