मध्य प्रदेश सिवनी

केवलारी : घर की बिजली बिल थमाया कई गुना, की शिकायत

सिवनी। विकासखंड केवलारी अंतर्गत वार्ड नंबर 9 शहीद भगत सिंह वार्ड निवासी अनिल कुमार दुबे उपभोक्ता का घरेलू बिजली बिल 7000 रुपये से अधिक दिए जाने पर इस मामले की शिकायत उपभोक्ता ने बिजली अधिकारी से की है।

पीड़ित अनिल कुमार दुबे ने लिखित शिकायत में बताया कि बिजली मीटर क्रमांक 1322025866 है, जिसका बिल लगभग 3 माह से बिना रीडिंग के दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत आवेदन पत्र के माध्यम से विद्युत मंडल कार्यालय केवलारी में दी गई। दिनांक 2 नवंबर 2022 को बिजली कर्मचारी के द्वारा घर आकर मीटर का निरीक्षण किया गया। जिसकी रीडिंग 7239 है होना बताया गया एवं निरीक्षण की प्रति जमा की गई। उसके बाद भी मीटर वाचक एवं लिपिक के द्वारा मीटर को बंद होना बताया गया।

दिनांक 3 दिसंबर 2022 को मकान में नया मीटर लगा दिया गया। उस समय भी पुराने मीटर 1322025866 की रीडिंग 7239 है। यह भी बिजली कर्मचारी के द्वारा बताया गया। जिसकी प्रति भी कार्यालय में जमा की गई एवं मीटर सही होना बताया। दिनांक 3 जनवरी 2023 को नए मीटर का बिल 194 रुपए के साथ ही 7605 रुपये भी जोड़ दिया गया। इसके साथ ही पूरा बिल जमा ही करना होगा यह कहा गया। पीड़ित ने मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से मांग की है कि पुराने मीटर के बिल को सुधारा जाए। साथ ही 15 दिसंबर 2022 को 489 रुपए जमा भी कराया गया है। पीड़ित ने बताया कि इसके पूर्व में भी हमारे द्वारा एक आवेदन केवलारी कार्यालय में दिया जा चुका है जिसकी कार्यवाही दिनांक 4 जनवरी 2023 तक नहीं की गई है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *