सिवनी। जबलपुर रोड स्थित समस्त वेयर हाउस के संचालक निवेदन करते है कि हमारे वेयर हाउस के गोदाम आज दिनांक तक खाली है। शासन के द्वारा हमारे वेयर हाउस में आज दिनांक तक धान के भडारण का लाभ हमें नही दिया गया है । भंडारण खाली रहने से हमें आर्थिक क्षति हो रही है तथा हमारे द्वारा बैंक की किश्तो का भी भुगतान किया जाना है और हमारे सभी वेयर हाउस नए है । केन्द्र सरकार की योजना अन्तर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित वेयर हाउस के गोदाम प्रथम प्राथमिकता के अनुसार भरे जाना है किन्तु स्थानीय प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। जबलपुर रोड स्थित गांव सोनाडोंगरी, गोरखपुरकला, अलोनिया, गोरखपुर में कई वेयरहाउस खाली पड़े हैं।
कीर्ति वेयरहाउस, सिद्धार्थ, श्यामा वेयरहाउस, कौशल, नायक, धनश्री, अनिरुद्ध, दादा गुरु, मधुसूदन आदि वेयरहाउस के संचालकों ने मांग की है कि केन्द्र सरकार की योजना अन्तर्गत सभी नेशनल हाईवे स्थित वेयर हाउस के गोदामों पर धान वर्ष 2022-23 का भंडारण करने की मांग की है जिससे जबलपुर रोड वेयर हाउस संचालकों को आर्थिक क्षति से बचाया जा सकें।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।