कृषि मध्य प्रदेश सिवनी

सुबह से पहुंच गए सैकड़ो किसान, दोगुनी कीमत से अधिक में बेच रहे दुकानदार

सिवनी। खेत में लगी गेहूं, चना की फसलों के लिए इन दिनों यूरिया का छिड़काव किया जाना किसानों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी काम है। ऐसे में एक और जहां सोसाइटी में किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है वही निजी दुकानदार किसानों से दोगुने से अधिक कीमत में यूरिया बेचकर काफी मुनाफा कमा रहे हैं।

मंगलवार को जिला मुख्यालय से डूंडासिवनी रोड स्थित भंडारण केंद्र डूंडासिवनी सोसायटी में सुबह से बड़ी संख्या में किसान यूरिया लेने पहुंचे। इसके साथ ही सोसाइटी से यूरिया के वितरण की व्यवस्था में लगे कर्मचारियों ने जब किसानों से कहा कि पहले 20 तारीख को जिन किसानों का नंबर लगा था ऐसे किसानों को यूरिया दिया जाएगा। यह सुनते ही किसान आक्रोशित हो गए क्योंकि यहां पहुंचे किसानों ने बताया कि सोसाइटी में 21-22 दिसंबर से लेकर आज दिनांक तक जिन किसानों ने अपना नंबर लगाया था यूरिया लेने के लिए उन्हें भी एक साथ बुला लिया गया और यहां पहुंचने के बाद किसानों से कहा गया कि वह वापस चले जाएं। मंगलवार को 20 तारीख तक नंबर लगाए वाले किसानों को ही यूरिया का वितरण किया जाएगा। यह सुनते ही दूर दराज से आए किसान आक्रोशित हो गए।

कई गांव से आए किसान – खेतों में यूरिया डालने के लिए यूरिया लेने के लिए डूंडासिवनी क्षेत्र स्थित भंडारण केंद्र सोसाइटी में मोहगांव, गोबरबेली, थरेली, परासिया, खमरिया, चावड़ी, सीलादेही, कातलबोडी, बम्होडी, कारीरात, लखनवाडा, भंडारपुर सहित अनेक गांव से किसान यूरिया लेने पहुंचे। पीड़ित किसानों में राजाराम सनोडिया मोहगांव, मदन सनोडिया, कल्लू सनोडिया बम्होडी आदि ने बताया कि खेतों में इस समय किसानों के लिए बहुत काम है। ऐसे में यूरिया लेने के लिए वे सुबह से सोसाइटी पहुंचे थे। जहां यूरिया नहीं मिलने पर काफी निराशा हुई। किसानों ने बताया कि आज यूरिया वितरण किए जाने की बात कही गई थी जिसके चलते दर्जनों गांव से सैकड़ों किसान यहां यूरिया लेने पहुंचे थे लेकिन उन्हें बताया गया कि 20 दिसंबर तक जिन का नंबर लगा था उन्हें ही यूरिया वितरण किया जाएगा बाढ़ की स्थिति वाले वापस घर चले जाएं। वही किसानों ने बताया कि एक बही पर 5 बोरी यूरिया ही दी जा रही है। जबकि कई किसानों के खेतों का रकबा क्षेत्र काफी ज्यादा है उसके एवज में उन्हें काफी कम बोरी यूरिया मिल रही है इससे भी किसान खासे परेशान हैं।

दुकानों में महंगे दामों पर मिल रही यूरिया – पीड़ित किसानों ने बताया कि सोसाइटी में एक बोरी यूरिया लगभग 270 रुपए में मिल रही है, वहीं खाद बीज की निजी दुकानों में 600 रुपए प्रति बोरी किसानों को बेची जा रही है। इस मामले में किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि दुकानदारों द्वारा महंगे दामों में बेची जा रही यूरिया पर जांच कर दोषी पर सख्त कार्यवाही की जाए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *