सिवनी। नगर के बरई बाबा मंदिर के सामने रेलवे फाटक समीप टैगोर वार्ड निवासी समाजसेवी व भाजपा कार्यकर्ता 52 वर्षीय भोजराज मदने का सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि हृदयाघात से निधन हो गया।
भोजराज मदने पिता स्वर्गीय मोतीराम मदने टैगोर वार्ड के पूर्व पार्षद पद पर रह चुके थे। साथ ही 1994 से 1999 तक निर्वाचित पार्षद भी रहे। इसके साथ ही वे अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद पर भी आसीन रहे। वही प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भी रह चुके थे। वर्तमान में भाजपा के जिला कार्यसमिति के सदस्य थे। सोमवार की रात तबीयत खराब होने पर उनके परिजन व अन्य सहयोगीजनों में अजय डागोरिया, श्रीनिवास मूर्ति, गजानंद पंचेश्वर, मुनिया टांग, महेंद्र देशमुख, अरुण यादव, अंचल चौरसिया, दीपक मेहंदीरत्ता, संजय तिवारी, उमेश दुबे, विजय बागडे आदि जिला अस्पताल सिवनी रात में ही पहुंचे।
परिजनों के मुताबिक आज मंगलवार को दोपहर 12 टैगोर वार्ड स्थित मोती नाला के समीपस्थ मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।