Breaking
21 Dec 2025, Sun

राष्ट्रीय गणित दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

गणित में रामानुजन का विश्व स्तरीय  योगदान महत्वपूर्ण

सिवनी। भारत के मशहूर गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 135 वीं जयंती पर म.प्र.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के सहयोग से पीजी काॅलेज के गणित विभाग में  तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विषय विशेषज्ञों के व्याख्यानों तथा आयोजित विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की संयोजक डाॅ रेशमा बेगम ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ  विद्यादेवी सरस्वती की पूजा-अर्चना तथा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किया गया। प्राचार्य डॉ. संध्या श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में गणितज्ञ रामानुजन के कार्यों के बारे में सारगर्भित जानकारी दी। गणित विभाग की अध्यक्ष डाॅ. प्रतिभा गुप्ता ने रामानुजन का जीवन परिचय देते हुए गणित के विकास में  उनके कार्यों का महत्व बताया। डाॅ. गुप्ता ने कहा कि रामानुजन अपने कार्यों से हमेशा के लिए अमर हो गये हैं।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर आरती पटले ने ‘गणित के क्षेत्र में रामानुजम का योगदान’ विषय पर  व्याख्यान दिया। कहा कि रामानुजन का योगदान विश्व स्तरीय है। बताया कि उनके योगदान के लिए गणित उनका ऋणी रहेगा।


ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान
पोस्टर निर्माण तथा रिपोर्ट लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। परिणाम इस तरह रहा-
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता-
मुस्कान चौहान एम.एस-सी. गणित (प्रथम सेमेस्टर) तथा मुस्कान साहू बीएससी (द्वितीय वर्ष) ने संयुक्त रूप से  प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पवन सनोडिया एमएससी- गणित  (तृतीय सेमेस्टर) दूसरे  तथा आकांक्षा मिश्रा बीएससी (द्वितीय वर्ष) तीसरे स्थान पर रहे।
रिपोर्ट राईटिंग प्रतियोगिता-
प्रगति अवधिया एमएससी (तृतीय सेमेस्टर) ने पहला स्थान,
सपना साहू बीएससी (प्रथम वर्ष) ने दूसरा  तथा लेखनी आत्मपूज्य एमएससी (तृतीय सेमेस्टर) ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेता छात्र- छात्राओं को ट्रॅाफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।


        तीन दिवसीय कार्यक्रम का शानदार और कुशल संचालन  संयोजक डॉ. रेशमा बेगम ने किया। अपने वक्तव्य में डाॅ. रेशमा ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर ज्ञानवर्धक जानकारी देकर विद्यार्थियों को गणित विषय के प्रति अभिप्रेरित किया।
कार्यक्रम में  डॉ. अरविन्द चौरसिया, कुरई काॅलेज के डॉ. बी एस बघेल, डॉ. पवन कुमार वासनिक, डॉ. डी पी ग्वालवंशी, डॉ. सीमा मर्सकोले, डॉ. हर्षा डेहरिया, प्रो. अनिल बिंझिया, अतिथि विद्वान अशोक डोंगरे तथा शालिनी श्रीवास्तव, डाॅ. राजेश चौरसिया  सहित महाविद्यालय के स्टॉफ सदस्यों और और छात्र-छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *