सिवनी

मुंडारा व पचधार नदी का जल एकत्रित कर महाकाल नगरी उज्जैन के लिए दल हुआ रवाना

सिवनी। सुजलाम अंतरराष्ट्रीय जल महोत्सव जलगम कलश यात्रा के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लाक कुरई जिला सिवनी के द्वारा मां बैनगंगा उदगम स्थल मुंडारा एवं पचधार नदी से कलशो में जल एकत्रीकरण किया गया , और उसे उज्जैन में होने वाले महाकालेश्वर धाम का जल समागम के लिए ले जाया गया।

जिसमे नवांकुर समिति जनसेवा ग्रामीण विकास मेटेवानी सेक्टर 2, मां बैनगंगा उदगम स्थल मुंडारा फ्रस्फुस्टन समिति मुंडारा,ग्राम विकास फ्रसफुस्टन समिति एवं नवाकुर संस्था हरदुली,सेक्टर 3, स्वामी विवेकानंद बाल कल्याण समिति खवासा,ग्राम विकास फ्रस्फुस्टन समिति रैय्याराव, ग्राम विकास फ्रस्फुस्टन समिति पीपरखुटा, ग्राम विकास फ्रस्फुस्टन समिति करजमारा, से अध्यक्ष,सचिव, एव सदस्यो की उपस्थिति रही।

साथ ही कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक मध्यप्रदेश जनाभियान परिषद कुरई से सुश्री अफशा तरन्नुम ख़ान, के मार्गदर्शन में मेंटर्स विजेंद्र पाण्डेय, आचार्य प.मुकेश शर्मा, पप्पू गुंजकार,अविनाश अहिरवार,सुरेश परते,योगेश पाने, राजकिशोर शर्मा, योगेश पाने, सुषमा ठाकुर, महेश ठाकुर, आंचल प्रजापति, हेमेश्वरी गौतम, विशाल नागवंशी एवं बच्चे बुजुर्ग, व अन्य छेत्रीय ग्रामीणों की गरिमामई उपस्थिति में कलशो को लेकर श्री महाकालेश्वर नगरी उज्जैन के लिए टीम हुई रवाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *