बालाघाट। आज दिनांक 23/12/ 2022 को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर चालीसबोड़ी पंचायत ग्राम पालागोंदी जो एक संवेदनशील क्षेत्र एवं वनांचल – पहाड़ियों से घिरा हुआ क्षेत्र है, यहां रह रहे जरूरतमंद बैगा एवं आदिवासी 65 परिवारों को आज आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग से कम्बलो एवं गर्म कोट का वितरण किए गया, साथ ही साथ ग्राम वासियों से कृषि,स्वास्थ्य एवं मुख्य रूप से बच्चों की शिक्षा के विषय पर चर्चा परिचर्चा भी की गई।
इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच सुनीता रेखलाल मरकाम जी , सोनका बाई वरकडे,महेश मेश्राम रामप्रसाद जी उपस्थित रहे। हम दानदाताओं एवं सदस्य सरला देवी चोर्डिया, बृजबिहारी डोंगरे, डेनी डोंगरे, प्रहलाद पाटिल CEO ललिता मेश्राम, आशीष बारमाटे, प्रकल्प भोरजार जी का आभार व्यक्त करते हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।