सिवनी। नगर के बारा पत्थर क्षेत्र स्थित 33 वर्षीय युवक से दो अलग अलग बाइक में आए 4 लोगों ने शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे युवक की आंख में लाल मिर्च पाउडर डालकर उसके पास रखे रुपए लूट लिए। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दो युवक फरार बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव कुल्हाडे पिता स्वर्गीय अशोक कुल्हाडे (33) शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे अपनी बाइक से फ्लिपकार्ट ऑफिस से 3 लाख व अन्य जगह से कुछ रुपए सहित लगभग 5 लाख साथ लेकर बाइक से एक्सिस बैंक जा रहा था। जब वह बारापत्थर क्षेत्र स्थित सांसद ढाल सिंह बिसेन के बंगले के पास से गुजर रहा था। तभी एक बाइक में सवार दो लोगों ने गौरव को कट मारा जिससे उसकी गाड़ी लड़खड़ा गई। तभी उन्होंने गौरव की आंख में पीसी लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया। आंख में अत्यधिक जलन होने के साथ ही गौरव वही समीप बेदी सरदार की बिल्डिंग की ओर पहुंचा। जहां से कुछ लोग निकले और बाइक चालक को पकड़ा। उसके पीछे भी दो और अन्य लोग बाइक में लुटेरे के साथी बताए जा रहे हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस में इस मामले की जांच जारी है।
आंख में डली मिर्च की जलन से परेशान युवक को लोगों ने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर शिववेदी ने उपचार किया।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।