सिवनी

बड़े मिशन स्कूल मैदान में आयोजित नेशनल मेगा ट्रेड फेयर प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन,, खरीदारी करने उमड़ी भीड़

सिवनी। नगर के बड़े मिशन स्कूल मैदान में आयोजित नेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आज रविवार को प्रदर्शनी का अंतिम दिवस है। यहां आकर्षक सामग्री घर के साज-सज्जा के सुंदर सामान, गृहस्थी में उपयोग आने वाले सामग्री, आकर्षक कलाकृति के साथ सोफे, झूले, कपड़े, साग सब्जी, फल को काटने के सस्ते सुंदर उपकरण। चीनी मिट्टी की सामग्रियां समेत ऐसे बहुत से सामानों के स्टाल लगे हुए हैं जहां खरीदारी करने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। फोल्डिंग वाले सोफे, महिलाओं के श्रंगार की सामग्रियां, पालक, आलू आदि से बने पापड़, बैग ज्वेलरी, किचन सेट और भी अन्य सामानों के साथ बच्चों के खेल खिलौने आदि की दुकानों में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही मेले में बच्चों के झूला झूलने और मनोरंजन के भी व्यवस्था की गई है। मेले का आज अंतिम दिन है जहां सुबह से लोग पहुंच रहे हैं।
12 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित इस 16 दिवसीय बहुआयामी ट्रेड फेयर प्रदर्शनी का लाभ शहर ही नहीं अपितु गांव से पहुंचे ग्राम वासियों ने भी इस का लुफ्त उठाया और जमकर खरीदारी की।
नेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आयोजक एजाज अंसारी और अतुल उदासी ने बताया कि मेले में उपयोगी घरेलू सामग्री के अलावा देश भर का हस्तशिल्प एवं साज-सज्जा की सामग्री उपलब्ध है। मध्य प्रदेश के कई शहरों में अपने मेगा ट्रेड फेयर की पहचान स्थापित कर चुके आयोजकों का कहना है कि उनका लक्ष्य कम कीमत पर उत्तम क्वालिटी की सामग्री ग्राहकों को तक पहुंचाना है। नेशनल मेगा ट्रेड फेयर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर क्रेता को एक ही स्थान पर दैनिक उपयोग की लगभग हर सामग्री मिल जाती है। इस प्रदर्शनी में सहारनपुर के मशहूर नक्काशी धार फर्नीचर मकराना मार्बल हाथी शेर एवम फाउंटेन, यूपी भदोही के कालीन एवं कारपेट कश्मीरी ड्रेस मैटेरियल एवं साड़ी बनारसी साड़ी जयपुरी टॉप कुर्ती एवं प्लाजो, खादी के शर्ट एवं कुर्ते, लुधियाना की शर्ट एवं ड्रेस मटेरियल , खुर्जा की क्रोकरी एवं सेरेमिक आइटम, टेराकोटा की बनी सजावटी सामग्री एवं इसके साथ साथ कंज्यूमर एवं इलेक्ट्रॉनिक आइटम एवं फिटनेस के आइटम उपलब्ध हैं।
बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगे हुए हैं। स्वाद के शौकीनों के लिए फूड स्टॉल उपलब्ध हैं, जहां पर व्यंजन की कई वैरायटी हैं । सिवनी शहर की जनता को किफायती दाम पर सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नेशनल मेगा ट्रेड फेयर में अनेक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं । आयोजकों का कहना है कि जो भी ग्राहक मेले में खरीदारी करना चाहते हैं वह कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक कोविड-19 नियमों की अनदेखी न करें इससे सभी को सुविधा रहेगी । मध्य प्रदेश के अनेक शहरों में सफलतापूर्वक क्राफ्ट एवं व्यापार मेलों का आयोजन कर चुके आयोजकों ने सिवनी शहर के शॉपिंग के शौकीनों के लिए उस तरह के स्टॉल लगवाए हैं जो आमतौर पर उपलब्ध नहीं होते , इसलिए ग्राहकों का रुझान मेगा ट्रेड फेयर की तरफ बढ़ रहा है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *