सिवनी। जिले से आखरी सीमा 154 किलोमीटर सुदूर बारगी बांध विस्थापित डूब क्षेत्र नर्मदांचल झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण सिंह पटेल ने भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर मांग की है जबलपुर नैनपुर गोंदिया रेलमार्ग पर वर्तमान में और भविष्य में आने जाने बाली सभी ट्रेनों का स्टापेज ठाहराव होना चाहिए। घँसौर रेलवे स्टेशन के आस पास लखनादौन, घँसौर, धनोरा तहसील के 1हजारों गांव है। लगभग 10 लाख की आबादी है और यातायात का एक मात्र साधन है और वही घँसौर स्टेशन में स्टापेज नही होने से यातायात से बंचित है। सभी तहसील से जबलपुर 100 किलोमीटर, नैनपुर 90 किलोमीटर है। भौगोलिक दृष्टि से ग्रामीणांचल की और जबकि घँसौर में स्टेशन है। वही भारतीय संबिधानअनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मूल आधार है। सुगम यातायात वही घँसौर में ट्रेनों का स्टापेज नही होने से आदिवासी ग्रामीणों के मौलिक अधिकारों का हनन है। बारगी बांध विस्थापितो का विकास रुका है। समाज सेवी ने मांग की है कि बर्तमान में संचालित ट्रेनों का और भविष्य में संचालित होने वाली सभी ट्रेनों का स्टापेज घँसौर किया जावे। जिससे रेलवे को अच्छा राजस्व मिलेगा और इन तीनो तहसील के निवासी सुगमता से यातायात कर सकेंगे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।