सिवनी। मध्य प्रदेश छात्र शक्ति संगठन के संस्थाप प्रीतम डहेरिया ने ट्वीट करके मध्य प्रदेश के छात्रों को मांगो के बारे में अवगत कराया। उन्होंने मांग करते हुए कि सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रत्येक वर्ष भर्ती निकाली जाए एवं खाली पड़े पदों को भरा जाए। Peb ओर mppsc या जो भी एजेंसी एग्जाम लेती हैं उन्हें निष्पक्ष और समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए बाधित किया जाए। स्टेट गवर्नमेंट के टेक्निकल जॉब्स में बढ़ोतरी की जाए एवं अनुभव जरूरी नहीं किया जाए।(जब जोब ही नहीं है तो अनुभव कहां से लाए)। गवर्नमेंट पब्लिक सेक्टर हो या प्राइवेट मध्यप्रदेश में स्थित सभी ऑर्गनाइजेशन और कंपनी में मध्यप्रदेश के छात्रों को पहले प्राथमिकता दी जाए।
शिक्षण संस्थानों में सुधार किया जाए। संस्थान सिर्फ बिजनेस कर रही है। और छात्रों को स्किल नहीं दे रही है। ऐसी फर्जी संस्थाएं बंद की जाए।
उन्होंने ऐसी ही अन्य मध्य प्रदेश के छात्रों कि समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान कि एवम् प्रदेश के छात्रों को जानकारी प्रदान कि की जल्द ही पूरे प्रदेश में छात्रों कि समस्याओं के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।