Breaking
15 Oct 2025, Wed

ग्रामीणों को दी गई पैसा एक्ट की जानकारी

सिवनी। मध्यप्रदेश जन अभियान योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग ब्लॉक कुरई जिला सिवनी के द्वारा ग्राम विकास नवांकुर संस्था हरदुली के सेक्टर क्रमांक 3 के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रैयाराव में ग्राम पंचायत कुरई के ग्राम रैयाराव में पैसा एक्ट की ग्राम सभा की गई।

जिस में उपस्थित कलेक्टर हरिदास फटिंग, जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल, जनपद पंचायत कुरई सीईओ अरविंद बोरकर, ग्राम पंचायत कुरई सरपंच श्रीमती तरूणा परते, सचिव निथलेश डहवाल एवं ग्राम विकास ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रैयाराव के अध्यक्ष योगेश पाने के द्वारा ग्राम सभा कराई गई जिसमें ग्राम सभा अध्यक्ष चंद्रलाल उईके के नेतृत्व में ग्राम सभा कराई गई।

इसी प्रकार आज दिनांक 09/12/2022 को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् योजना एवं सांख्यिकीय विभाग के अंतर्गत नवांकूर संस्था जनसेवा ग्रामीण विकास समिति सेटेवानी कमल किशोर शर्मा सचिव एवं MSW छात्र वर्तमान अरविंद अडम्बे द्वारा चेक पोस्ट बॉर्डर में NH 44 में रोककर वाहन दुर्घटना से कैसे बचे इस बारे में जानकारी दी गई।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *