https://youtube.com/watch?v=CLNwmdxnr3E&si=EnSIkaIECMiOmarE
सिवनी। शादी के खुशनुमा माहौल में रात में संगीत के नाच गाने कार्यक्रम में जब 4 महिलाएं मिलकर नाच रही थीं तभी एक महिला को हार्ट अटैक आया। जहां उपचार के एक निजी अस्पताल लाया गया वही रात में ही डॉक्टर के कहने पर जिला अस्पताल सिवनी लाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। शादी की खुशियों में मातम फैल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बखारी में दसोदी साहू पति तेजलाल साहू उम्र लगभग 55 निवास भीमगढ़ अपने मायके बखारी अपने भतीजे की लड़की के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी जहां शादी से 1 दिन पहले संगीत कार्यक्रम में रात लगभग 11:15 बजे स्टेज में 4 बहने एक साथ मिलकर खुशी के इस माहौल में संगीत कार्यक्रम में एक गीत पर नृत्य कर रही थी। तभी किनारे खड़े होकर नृत्य कर रही दसोदी बाई नाचते-नाचते अटैक आया और वह वहीं गिर गई। परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए जिला मुख्यालय सिवनी स्थित निजी अस्पताल लेकर आए जहॉ डॉक्टर ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल सिवनी में इलाज कराने की सलाह दी। परिजन जब जिला अस्पताल सिवनी लेकर पहुंचे तभी रात लगभग 12:30 बजे डॉक्टर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। वैवाहिक कार्यक्रम में हार्ट अटैक हार्ट आने से हुई मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।