सिवनी। शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिवनी में प्राणीशास्त्र विभाग में विश्व बैंक उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्राणीशास्त्र विभाग में जैवविविधता विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान मैं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. पी.के. पंद्रे (सहा. प्राध्यापक, प्राणीशास्त्र) एस.एस.पी. गवर्नमेंट कॉलेज वारासिवनी, बालाघाट ने जैवविविधता संरक्षण विषय पर अपनी प्रेरक विचार रखें।
उन्होंने बताया की जैवविविधता का संरक्षण आज के दौर में अति आवश्यक है। जैवविविधता संरक्षण सिर्फ राष्ट्रीय उद्यान बना देने से या किसी क्षेत्र को बायोस्फीयर रिजर्व में कन्वर्ट करने से नहीं किया जा सकता। इसके लिए व्यक्ति विशेष का योगदान आवश्यक है। अगर हर व्यक्ति अपने पर्यावरण के प्रति समर्पित रहे और उसके संरक्षण के प्रति कर्तव्यवध रहे तभी जैवविविधता को संरक्षित किया जा सकता है।
डॉ प्रदीप कुमार पटेल (सहा. प्राध्यापक) शास. के. एन. कन्या महाविद्यालय, बालाघाट द्वारा माइक्रोटोमी की उपयोगिता विषय पर प्रेरणात्मक उद्बोधन के माध्यम से प्राणीशास्त्र विभाग में अध्ययनरत स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं को बताया कि, किस प्रकार माइक्रोटोमी टेक्निक का उपयोग करके स्थाई स्लाइड का निर्माण किया जाता है। यह स्थाई स्लाइड लंबे समय तक प्रयोगशाला में रखी जा सकती है जो विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं द्वारा माइक्रोस्कोप की सहायता से अध्ययनरत रहती हैं इन स्लाइड के माध्यम से सूक्ष्म जीवों एवं जीवो के विभिन्न अंगों जटिल संरचनाओं को समझने में छात्र छात्राओं को सहायता मिलती है। स्थाई स्लाइड के माध्यम से सूक्ष्म जीवों एवं जीवो के विभिन्न अंगों का निरीक्षण माइक्रोस्कोप की सहायता से किया जाता है।
कार्यक्रम में विभागअध्यक्ष डॉ.आर.एस.डहेरिया में माइक्रोटोमी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह विधि लंबी जरूर है पर अगर आप माइक्रोटोमी में महारत हासिल कर लेते हैं तो भविष्य में इस इस तकनीक के माध्यम से स्थाई स्लाइड का निर्माण कर व्यवसाय भी कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. टी. पी. सागर द्वारा किया गया तथा अंत में डॉ. पूनम अहिरवार द्वारा अतिथि का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम मैं प्राणीशास्त्र विभाग के शैक्षणिक स्टाफ डॉ. संदीप शुक्ला, प्रो. मनीषा सोनकर प्रोफ़ेसर एवं धनेंद्र गुर्देकर सहित प्राणीशास्त्र में अध्ययनरत स्नातकोत्तर के छात्र एवं छात्रा उपस्थित रहे।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।