विश्व बैंक परियोजना की अकादमिक उन्नयन योजना के तहत व्याख्यान का आयोजन
सिवनी। पीजी काॅलेज के हिंदी विभाग में ‘व्यक्तित्व विकास और कैरियर निर्माण में हिंदी साहित्य की भूमिका’ विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने हिंदी में कैरियर की संभावनाओं को जाना और व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ के सामूहिक गायन से हुई।
हिंदी विभाग के अध्यक्ष डाॅ रविशंकर नाग ने व्याख्यान कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया। बताया कि व्यक्तित्व के बाहरी और अंदरूनी भाग होते है। व्यक्ति को अपनी उन्नति के लिए तत्पर रहना चाहिए।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि सफलता के लिए व्यक्तित्व-विकास बहुत ज़रूरी है। चरित्र निर्माण से ही हम, समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी बनकर अपना सफल कैरियर भी बना सकते हैं। कहा कि हिंदी में कैरियर निर्माण की अपार संभावनाएं हैं।
मुख्य वक्ता के रूप में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय से पधारे डाॅ लक्ष्मीकांत चंदेला ने अपने प्रेरक व्याख्यान में विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण और विकास के रहस्य बताये। बताया कि हमें ऐसा व्यक्तित्व बनाना होगा, जिससे परिवार, समाज और देश प्रभावित हो सके। कहा कि मीरा ने अपने व्यक्तित्व से विष को प्रभावहीन कर दिया। राम और कृष्ण के व्यक्तित्व का उदाहरण देते हुए अनुकरण की भावना को आत्मसात करने पर जोर दिया। डाॅ चंदेला ने युवा विद्यार्थियों से कहा कि मानवता के दुखों को दूर करने वाला व्यक्तित्व बनाएँ। जब हम सबसे अलग दिखने लगें, तब ही हमारा व्यक्तित्व निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि भटकाव के इस समय में युवाओं को
कैरियर निर्माण के लिए अवसरों की पहचान करनी होगी। महान कविता ‘पुष्प की अभिलाषा’ का उदाहरण देते हुए कहा की हमें समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना होगा।
कार्यक्रम में समन्वयक डाॅ सविता मसीह,
लाइब्रेरियन सीएल अहिरवार, डाॅ ज्योति गजभिये, डाॅ रघुनाथ नागले, उमाशंकर, वर्षा तिवारी, डाॅ दिनेश वर्मा ‘पिंटू’, विजेन्द्र बरमैया, विकास मेश्राम, ऋतु गुप्ता, एल्युमनी शिव कुमार यादव सहित एमए तथा बीए (हिन्दी साहित्य) एवं अन्य विषयों के विद्यार्थियों की सक्रिय उपस्थिति रही। आभार डाॅ सविता मसीह ने व्यक्त किया।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।