https://youtu.be/Wpiz3X69dqg
सिवनी। स्कंद पुराण में लिखा है कलयुग में व्यक्ति किससे ज्यादा मित्रता करेगा। घोर कलयुग आएगा तब जिसके पास पैसा होगा, उस घर के लोगों को मित्र बनाना चाहेगा। इसी प्रकार जिस घर में नव युवतियां है उसे वह मित्र बनाना चाहेगा। जिससे उसकी पैसा और कामवासना की चाहत पूरी हो सके।
इसीलिए किसी के घर में कौन किस प्रकार का व्यक्ति आ रहा है इसका ध्यान रखें। किसी के घर आने से अगर घर वातावरण खराब हो रहा है तो ऐसे लोगों को घर ना आने दे। उक्त आशय की बात शिव शक्ति मंदिर परिसर राजपूत कॉलोनी टैगोर वार्ड में जारी श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक पंडित नीलेश शास्त्री ने कहीं।
उन्होंने आगे कहा कि जिसका हृदय भावुक है उसे सही दिशा मिल जाए तो वह भगवत प्रेमी बन जाएगा। तुलसीदास जी को भी इसी धारा में भगवान के दर्शन हुए थे। वहीं उन्होंने आगे कहा कि भगवान की मूल शक्ति है राधा। समस्त प्रकृति की आधार शक्ति है राधा। भगवान के श्रीचरणों तक पहुंचाने वाली शक्ति राधा ही हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।