सिवनी। जिला अस्पताल में बुधवार को महिला ओपीडी में सर्वाइकल स्क्रीनिंग कैंप लगाकर महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की जांच की गई। एन.सी.डी. कार्यक्रम अंतर्गत 30 वर्ष के अधिक उम्र की महिलाओं में सर्वाइकल केंसर की जांच/चिन्हांकन हेतु सर्वाइकल स्क्रीनिंक कैम्प का आयोजन दिनांक 07, 21 एवं 28 दिसम्बर 2022, स्थान कक्ष क्र. 17 जिला चिकित्सालय, सिवनी में जांच कराने अनेक महिलाएं पहुंची।
जांच के उपरांत जो महिलाएं उक्त बीमारी से ग्रसित पाई गई उन पीड़ित महिलाओं को दवाइयां भी दी गई वही जो हाई रिस्क महिलाएं से ग्रसित थी उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में लगातार सर्वाइकल स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं इस बीमारी की पुष्टि होने पर उन्हें तत्काल जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजकर उनका उपचार किया जाता है। बुधवार को 16 महिलाओं की जांच की गई। जिसमें 2 महिलाओं को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
इस मौके पर डॉ राजेश्वरी कुशराम, डॉक्टर विवेक पगारे, डॉक्टर ज्योति झारिया, के साथ महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों में भी गुरु इंचार्ज सिस्टर एक कोमल वार स्टाफ नर्स शारदा मर्सकोले हिरण बोपचे नम्रता गढ़वाल निशा ठाकरे फोजिया अंजुम परामर्शदाता ने स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं दी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।