क्राइम मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

6 माह से नल-जल योजना ठप्प, पाइप लाइन टूटी, सुनहरा में मची त्राही

सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार पर पाइपलाइन तोड़ने का आरोप

सिवनी/केवलारी। जनपद पंचायत केवलारी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुनहरा में विगत 6 माह से नल-जल योजना पूर्णत: ठप्प पड़ी हुई है। जिससे पेयजल को लेकर ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीणों के घरों में लगे नलों में पानी नहीं आ रहा है हैण्डपंपो में पानी भरने के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सडक बनाई जा रही है जिसके ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के दौरान नल-जल योजना पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने का आरोप लगाया है।

वहीं 06 माह बीत जाने के बाद भी उक्त ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों द्वारा पाइपलाइन की मरम्मत कार्य नहीं करवाया जा रहा है। जिससे नल-जल योजना बंद पड़ी हुई है और ग्रामीणजन परेशान हैं। उक्त संबंध में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लेकर केवलारी SDM सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आवेदन-निवेदन और शिकायत की जा चुकी हैं। साथ ही 181 सीएम हेल्पलाइन में भी कई शिकायतें दर्ज करवाई जा चुकी हैं। लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। जिससे लोगों के घरों तक नल जल-योजना के तहत पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है।

वहीं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा बनाए जा रही सडक की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए हैं। लेखराम ठाकुर- उपसरपंच ग्राम पंचायत सुनहरा व गोविंद प्रसाद दुबे – सरपंच ग्राम पंचायत सुनहरा श्वेता ने ग्राम वासियों ने ठेकेदार के कार्यों पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए जहाज किए जाने की मांग की है। इसको लेकर भी सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत भी की गई है। उन्होंने शिकायत ज्ञापन में रोड निर्माण ठेकेदार मनोज घूरवानी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत उनके ग्राम में सडक बनाई जा रही है, जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, साथ ही पूर्व निर्मित रोड के ऊपर बगैर बेस डाले गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है। जिसकी जांच कर उक्त सड़क को गुणवत्ता युक्त बनाए जाने की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *