सिवनी। मैं ग्राम झिझरई रहता हूँ बनी मजदूरी करता हूँ। शैलेन्द्र पटेल का घर मेरे घर के पास में सामने तरफ है। शैलेन्द्र पटेल मुझे पहले से जानता पहचानता है कि मैं गोंड जाति आदिवासी समाज का हूँ। वर्ष 2021 में सितम्बर के महिने में शैलेन्द्र पटेल ने हमारे घर की बाड़ी से बिजली का तार उसके घर तक लगाया था। उस तार से करेंट लगने से मेरी माँ श्याम बाई बरकडे की मृत्य हो गयी थी। जिसका केस लखनादौन कोर्ट में शैलेन्द्र पटेल के खिलाफ चल रहा है। उसी केस के कारण शैलेन्द्र पटेल मुझसे और मेरे परिवार से रंजिश रखता है।
शैलेन्द्र पटेल ने पहले कई बार उस केस में राजीनामा करने के लिए मुझे धमकी दिया है कि तू केस में राजीनामा कर ले नही तो तुझे देख लूंगा।
दिनांक 02/12/2022 को मैं घर पर था। रात्री 9.00 बजे करीब शैलेन्द्र पटेल ने मुझे फोन करके बोला कि तुझसे बात करना है में दुर्गा मंच के पास खड़ा हूँ तू यहाँ आ बोला तो मैं और मेरी पत्नी अरुणा बरकडे, और मेरे पिता गेंदसिंह वरकडे गाँव में दुर्गा मंच के पास पहुंचे तो शैलेन्द्र पटेल ने मेरी कालर पकड़ लिया और मुझे गाली देते कहा कि गोड तुझसे कब से केस में राजीनामा करने के लिए कह रहा हूँ। तू मेरी बात नहीं मान रहा। कहकर मेरे साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। तब मेरी पत्नी अरुणा बरकडे और मेरे पिता गेदसिंह बरकडे बीच बचाव करने आये तो शैलेन्द्र ने उन्हें भी माँ बहन की गंदी-गंदी एवं जातिसूचक गालियाँ दिया। और उनके साथ भी झूमा झटकी किया। मेरी पत्नी अरुणा बरकडे को धक्का मारकर गिरा दिया। तब गाँव के राजेश पटेल, पवित्र पटेल, अक्षय नरेती, विनित पटेल ने आकर बीच बचाव किया तो शैलेन्द्र पटेल वहाँ से भाग गया। और उसके घर जाकर धमकी दिया। आज तो बच गये दोबारा मिलोगे तो तुमको जान से मार डालूंगा।
मारपीट से मुझे बाए हाथ की कलाई में चोट खरोच लगी है एवं मेरी पति अरुणा बरकडे को सिर में चोट लगी है। दर्द हो रहा है। मेरी पत्नि अरुणा वरकड़े को सिर में चोट लगने के कारण मैने मेरे पिता गेंदसिंह बरकडे के साथ किराये की गाडी से सिवनी ईलाज के लिए लाकर अस्पताल में भर्ती किया हूँ। रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाये। रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।