सिवनी। जिला से 170 किलोमीटर सुदूर आदिवासी नर्मदा अंचल डूब क्षेत्र के सरकारी स्कूलों की क्रेज़ बढ़ाने सहायक आयुक्त जनजातीय डाक्टर अमर सिंह उइके ने हायर सेकेंड्री स्कूल झिंझरई का आकस्मिक निरीक्षण किए। बच्चो से मिले केरियर काउंसिलिंग के बारे में बताया और डाक्टर इंजीनियर और अन्य पदों के अधिकारी बने के लिए उत्साहित भी व्यवस्था देख खुशी जाहिर करते हुए प्राचार्य को सतत मोनेट्रिंग के निर्देश दिए और लापरवाह शिक्षको का प्रतिवेदन भेजे, तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
50 से 60 हजार तनखा लेने के बाद शिक्षक आदिवासी पिछड़े गरीब बच्चो से खिलवाड़ करने की खबर मिलती है पेपर मे छापती अब ऐसा नही चलेगा इस कार्यवाही पलको और छात्रों में हर्ष और लापरवाह शिक्षा में हड़कंप भी सभी शिक्षको की प्रतिदिन डेली डारी बनाने निर्देशित किया और सभी स्कूल 10 .30 से 4.30 तक स्कूल संचालित होना चाहिए के निर्देश दिए और पुनः आने का आश्वासन दिए भी जनशिक्षा केंद्र झिंझरई के 6 पंचायत के 35 हजार ग्रामीण मीडिया के माध्यम से धन्यवाद किए।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।