सिवनी। जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय, सीबीएससी, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालियों में शीत ऋतु एवं तापमान में आई गिरावट को देखते हुए कलेक्टर सिवनी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने शाला लगने के समय में परिवर्तन किए जाने के आदेश जारी किए है।
जारी आदेश के अनुसार छात्रहित में जिले में सभी शासकीय व अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक समस्त विद्यार्थियों के लिए प्रातः 8.30 बजे से सायंकाल 5 बजे के मध्य ही शालाएं आगामी आदेश तक के लिए संचालित होंगी। उक्त आदेश सिवनी कलेक्टर के द्वारा जारी किया जाकर तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।