सिवनी। जिले के आदिवासी जनजातीय तहसील घँसौर में 2002 – 2003 में घँसौर की 77 पंचायत के ग्रामीणों को अच्छा इलाज मिले कर के 100 बिस्तर का अस्पताल खोला गया।
परन्तु व्यवस्था आज भी नही। वही कोरोना काल मे व्यवस्था के अभाव में अनेकों जान चली गई। जिसे देखते झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण सिंह बैजनाथ पटेल ने पीड़ित मानवता को सरकारी इलाज आदिवासी जनजातिय गरीब, खेतिहर मजदूरों को मिले इस हेतु घँसौर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ ओर शल्यक्रिया विशेषज्ञ डॉक्टर की पद स्थापना की जावे। वही अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक की स्थापना की जावे एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था 24 घंटे बिजली, स्वच्छ पानी, अन्य व्यवस्था तत्काल करने सिवनी जिला के संवेदनशील कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, कमिश्नर जबलपुर बी चंद्रशेखर, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंडला संसद केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भारत सरकार, स्वस्थ मंत्री मध्यप्रदेश, स्वस्थ सचिव, आयुक्त, संचालक, मध्यप्रदेश शासन भोपाल को पत्र लिखकर मांग की गई है कि आदिवासी अंचल में स्वास्थ्य सुविधाएं तत्काल व्यवस्थित करे। ताकि गरीब आदिवासी पिछड़े खेतिहर मजदूर नागपुर ओर जबलपुर प्राइवेट में इलाज कराने, लूटने से बचेंगे या इलाज के अभाव पैसे की तंगी से कोई घटना न हो इसलिए घँसौर अस्पताल में ब्यवस्था बनाने की मांग समाज सेवी ने जन हित में की है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।