राघादेही : बिजली अव्यवस्था से परेशान किसान, सिंचाई हो रही प्रभावित, ट्रांसफॉर्मर लोड बढ़ाने की मांग

सिवनी। नगर सीमा से लगे पुराने बायपास के किनारे स्थित ग्राम राघादेही के किसान बिजली की समस्या से खासे परेशान हैं। ट्रांसफार्मर में अधिक लोड बढ़ने के चलते ट्रांसफार्मर उड़ रहे हैं। वहीं रवि सीजन की बोली भी प्रभावित हो रही है।

किसानों ने बताया कि ग्राम राघादेही में स्थित ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड दिया जा रहा है। जिसके चलते ट्रांसफार्मर उड़ रहे हैं। जिसमें किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को टीसी कनेक्शन प्रदाय तो कर दिया जाता है जब वे ट्रांसफार्मर से कनेक्शन लेने जाते हैं तो स्थाई कनेक्शन वाले किसानों को सिंचाई के लिए कनेक्शन लेने के लिए स्पष्ट मना करते हैं। जिसके चलते यहां वाद विवाद बढ़ रहा है वहीं किसानों की को खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। इस मामले में किसानों ने बताया कि बिजली कार्यालय में शिकायत करने पर अधिकारी कहते हैं कि रेंटल किराए का ट्रांसफार्मर भी लगा ले। वही किसानों के खेत में बोनी काफी रह चुकी है। कृषि कनेक्शन देने के पहले अधिकारी किसानों से यह नहीं कहते कि रेंटल ट्रांसफार्मर लगाना होगा। गांव में यहां किसानों की लगभग 150 एकड़ खेती की बोवनी प्रभावित हो रही है। खेत में चना, मसूर, गेहूं की बोवनी किसान नहीं कर पा रहे हैं।

मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी यहां ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली नहीं दे रहे हैं। वही किसानों को लगभग 3 हजार फुट बिजली के तार स्वयं के खर्चे से लगाकर बिजली लेने के प्रयास भी उनके विफल हो रहे हैं। राघादेही गांव के किसानों ने कलेक्टर व विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से मांग की है कि खेतों में रवि फसल की भूमि को ध्यान में रखते हुए बिजली की उचित व्यवस्था की जाए।

अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएं जिससे लोड बढ़ने पर ट्रांसफार्मर न उड़े और सिंचाई प्रभावित ना हो वही दोपहर 12 बजे से दोपहर 4 बजे तक लगभग 4 घंटे रोज विद्युत की कटौती की जा रही है, जिसके चलते भी किसानों को खासी और सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। समय पर बोनी नहीं होने से किसान खासे चिंतित नजर आ रहे हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *