https://youtu.be/BPp203_f5lo?
सिवनी। कोतवाली के समीप स्थित इंडियन कॉफी हाउस के पास एक युवक ने खुद की बाइक को रात्रि मे आग लगा दी। जिसके कारण वह धू-धू कर कर जल गई। इस बात की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल वाहन को फोन किया। जहां दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक वह काफी जल गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार धूमा थाना के युवा गांव निवासी बृजेश पिता शिव कुमार अहिरवार 35 अपनी बाइक एमपी 22HH 0697 सिवनी आया था रात में उसने बाइक खड़ी कर पेट्रोल को पाइप से पेट्रोल निकालकर बाइक में आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जल गई। वही कोतवाली पुलिस ने बृजेश के खिलाफ धारा 151 का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बृजेश की पत्नी ने बताया कि उसके पति की मानसिक स्थिति कभी भी बिगड़ जाती है
घट सकती थी बड़ी दुर्घटना – जिस जगह युवक ने अपनी बाइक को जलाया वहां लोगों का आना-जाना अधिक मात्रा में होता है। लेकिन रात्रि का समय होने के कारण लोगो की आवाजाही कम थी। और यदि अन्य कोई बाईक भी उस बाइक के समीप खड़ी होती। या ज्वलनशील पदार्थ के समीप यह घटना होती तो। बड़ा हादसा हो सकता था।
नशे में वारदात करने की संभावना – वही पुलिस ने युवक को गिरफ्त में ले लिया है। जहां ऐसी आशंका जताई जा रही है। कि युवक नशीले पदार्थों का सेवन करता है। और उसकी मानसिक स्थिति ठीक-ठाक नहीं है। जिस कारण से उसने यह घटना कारित की है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है किन कारणों से युवक ने आग लगाई थी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।