Breaking
14 Oct 2025, Tue

केवलारी : 11 करोड़ घोटाले के फरार लिपिक पर इनाम घोषित

सिवनी। केवलारी तहसील में हुए गबन के मामले में सूक्ष्मता से जांच की जाए तो अभी इसमें जुड़े अधिकारियों के भी नाम सामने आ सकते हैं जिनके द्वारा व्यापक रूप से लापरवाही बरती गई है। इसके साथ ही फरार लिपिक की सूचना देने वाले को इनाम दिए जाने की घोषणा कर दी गई है। आरबीसी 6-4 के तहत वितरित होने वाली राहत राशि में 11.16 करोड़ रुपये के घोटाले में फरार आरोपित लिपिक (सहायक ग्रेड-तीन) सचिन दहायत का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है। फरार लिपिक की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने 23 नवंबर के आदेश जारी कर 10 हजार रुपये नकद इनाम की घोषणा कर दी है। केवलारी पुलिस की टीमें लगातार फरार लिपिक को गिरफ्तार करने उसके आवास सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक फरार लिपिक सचिन दहायत पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

वहीं कलेक्टर डा. राहुल हरिदास फटिंग ने राहत राशि में हुए गबन पर मजिस्ट्रीयल “जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें जांच दल में अपर कलेक्टर सुनीता खंडायत, एसडीएम अंकुर मेश्राम व जिला पंचायत के लेखा अधिकारी हर्षित को शामिल किया गया है। कलेक्टर डा. राहुल हरिदास फटिंग ने बताया कि 21 दिनों जांच पूरी कर दल को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं। वहीं जिला कोषालय में अभी कोई फेरबदल नहीं किया गया है। जांच रिपोर्ट मिले के बाद आगे की कार्रवाई जिम्मेदारों पर सुनिश्चित की जाएगी। लेनदेन संबंधी रिकार्ड बैंक खातों में मौजूद है, इसे मिटाया या बदला नहीं जा सकता है।

सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम – केवलारी थाने में फरार लिपिक सचिन पुत्र स्व. अशोक दहायत 26 वसुंधरा कालोनी केवलारी निवासी पर धारा 408, 409, 420, 467, 468, 471 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज है। फरार लिपिक की सूचना देने वाले को पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं कलेक्टर ने केवलारी एसडीएम को बरघाट भेज दिया है। तहसीलदार हरीश लालवानी को भू- अभिलेख कार्यालय बुला लिया गया है। बरघाट एसडीएम एचएस घोरमारे अब केवलारी के एसडीएम होंगे। कुरई के प्रभारी तहसीलदार नितिन गोंड केवलारी के नए तहसीलदार बनाए गए हैं। कुरई के तहसीलदार का प्रभार वहां तैनात नायब तहसीलदार के पास रहेगा।

इधर, अपराधिक प्रकरण की छानबीन कर रही केवलारी पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। बिचौलियों के तौर पर लिपिक को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले गिरफ्तार आरोपित चचेरे भाई श्रेष्ठ अवधिया व विशेष अवधिया 25 नवंबर तक पुलिस रिमांड में है। केवलारी पुलिस इनसे पूछताछ कर प्रकरण में नये तथ्य तलाश रही है। सूत्रों के मुताबिक एक अन्य संदिग्ध से भी मामले में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपित निजी बैंक के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। दोनों की फरार लिपिक सचिन से गहरी दोस्ती थी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *