सिवनी। कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डांॅ. एन. के. सिंह के मार्गदर्षन में धारनाकला उच्चतर माध्यमिक शाला के कक्षा नवमी एवं दसवी के छात्र छात्राओं के भ्रमण दल के समक्ष श्री जी. के. राणा द्वारा कृषि की उन्नत तकनीक, कृषि उद्यमिता कौषल उन्नयन, विभिन्न फसलों की उन्नतषील प्रजातियों, फसलों में लगने वाली कीट व्याधियांॅ एवं उनके उपचार, पोषण वाटिका एवं इसके महत्व, मषरूम उत्पादन, फल एवं सब्जियों के परीरक्षण तथा डांॅ. के. पी. एस. सैनी द्वारा पषुपालन में उपयुक्त वर्ष भर हरे चारे की उपलब्धता हेतु संकर नेपियर घास, अजोला उत्पादन तथा संतुलित आहार प्रदाय करने के लिये छात्र एवं छात्राओं को विस्तार से बताया गया।
दुग्ध उत्पादन हेतु उन्नत नस्लों के पषुओं का चयन एवं केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक, विषयों पर प्रषिक्षित किया गया। भ्रमण दल में आये हुये छात्र छात्राओं द्वारा सक्रियता से भाग लेकर विभिन्न सवाल जबाव किया गया जिनका सटीकता एवं सहीं ढंग से केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा जबाव दिया गया। केंद्र, में मुख्य रूप से तकनीकी पार्क, अमरूद उद्यान एवं विभिन्न इकाईयों से सीख लेकर नये स्टार्टअप षुरू करने तथा इसे उद्यमिता विकास से जोडकर आत्मनिर्भर बनने हेतु सुझाब दिये गये।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।