सिवनी। राष्ट्रीय स्तर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करने वाली देश की एकमात्र संस्था, भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं ज़ेड आर यू सी सी उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज रेल मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य, डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी ने जबलपुर मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध कथेतर लेखक एवं गद्य साहित्य में नई विधा, कथालेख का सूत्रपात करने वाले साहित्यकार अखिलेश सिंह श्रीवास्तव ‘दादूभाई’ की रेल सेवा के प्रति सकारात्मक रुचि देखते हुए समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया है।
क्षेत्र वासियों एवं शुभचिंतकों ने दादूभाई को बधाई देते हुए रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं रेल यात्रियों की समस्याओं के समाधान की अपेक्षा की है।
अखिलेश सिंह श्रीवास्तव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर संभव प्रयास करेंगे। बताते चलें कि दादूभाई अनेक साहित्यिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं तथा पिछले कई वर्षों से लेखन से जुड़े हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।