सिवनी। म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र के माध्यम से जिले के डबल लॉक केन्द्रों पर आवश्कता अनुसार निजी विक्रेताओं के स्टॉल लगाकर उर्वरक वितरण करने के निर्देश जारी किये गये है।
उक्त पत्र के परिपालन में उपसंचालक कृषि सिवनी के पत्र माध्यम से निजी उर्वरक विक्रेताओं को आवश्कता अनुसार डबल लॉक केन्द्रों पर स्टॉल लगाकर कृषकों को उर्वरक वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों की अव्हेलना करने पर किसान कृषि केन्द्र चक्कीखमरिया, श्रीजी एग्रीको इंडिया पिपरिया भोमा, जय बालाजी कृषि केन्द्र भैरोगंज सिवनी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
कृषि केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान निरीक्षण दल द्वारा भक्ति ट्रेडर्स खापाबाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त कृषि केन्द्र के यूरिया उर्वरक का ऑनलाईन स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक में अन्तर पाये जाने पर भक्ति ट्रेडर्स खापाबाजार को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उक्त नोटिस का संतोषप्रद जवाब प्राप्त न होने पर निलम्बन की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

