सिवनी। जिले मुख्यालय से 154 किलोमीटर सुदुर ग्राम झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण सिंह बैजनाथ पटेल ने पूर्व की तरह झिंझरई के सहकारी खाद बीज उर्बरक केंद्र में खाद नही है। किसान परेशान है।
झिंझरई में यूरिया चार हजार बोरी, डीएपी तीन हजार बोरी, पोटास दो हजार बोरी, सुपरफोस्फेट पांच हजार बोरी ओर उन्नत गेंहू,चना का बीज झिंझरई पहुचकर किसानों को उपलब्ध कराने समाजसेवी ने मांग की है। उन्होंने सिवनी कलेक्टर डॉ रहल हरिदास फटिंग, कमिश्नर बी चंद्रशेखर जबलपुर, महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक सिवनी ओर मुख्यमंत्री को निवेदन पत्र भेज किसान हित में शीघ्र कार्य करने मांग की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।