सिवनी। जिले में कृषकों को मानक स्तर की कृषि आदान सामग्री जैसे उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है इसी तारतम्य में आज दिनांक 11.11.2022 को कलेक्टर द्वारा डवल लॉक केन्द्र सिवनी का औचक निरीक्षण किया गया।
जिले के 7 डबल लॉक केन्द्र सिवनी में यूरिया 309 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 378 मैट्रिक टन एवं एन.पी.के. 801 मैट्रिक टन भण्डारित है। डबल लॉक केन्द्र प्रभारी को सभी सहकारी समिति में बराबर मात्रा में उर्वरक भण्डारित करने के निर्देश दिये गये । कृषकों को निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डबल लॉक केन्द्र सिवनी में बैठे निजी विक्रेताओं से चर्चा की एवं कृषकों को निर्धारित दर में सुचारू रूप से उर्वरक वितरण करने के निर्देश दिये।
इसके बाद कलेक्टर द्वारा वृहत्तकार सहकारी समिति मर्यादित सीलादेही का औचक निरीक्षण किया गया, साथ ही उर्वरक वितरण करने की प्रक्रिया भी देखी गई निरीक्षण के दौरान समिति में भण्डारित उर्वरक का स्टॉक देखा एवं समिति में डी.ए.पी. 2 मैट्रिक टन, सिंगल सुपर फास्फेट 5.1.00 मैट्रिक टन भण्डारित है। समिति प्रबंधक को भी निर्देश दिये कि कृषकों को सही मात्रा में एवं सन्तुलित रूप से खाद वितरण करें एवं समिति में उपस्थित कृषकों को सन्तुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी गई।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

