सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदुर आदिवासी ग्राम नर्मदांचल बरगी बांध विस्थपित समाज सेवी झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण सिंह बैजनाथ पटेल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक शाला झुरकी में प्राप्त किये और जीवन जीना सीखे जनवरी 2016 में झुरकी प्राथमिक शाला का शताब्दी समारोह मनाया गया। जिसमें मुझे भी सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला। जिसमे आयोजन में मुख्य भूमिका भुनेश्वर पटेल टिकरिया की रही। वही पढ़े छात्रों को सम्मानित किया गया। जिसमें मेने आयोजन पर स्कूल की कमी जैसे प्राथमिक शाला झुरकी की भवन निर्माण, ग्राउंड में बाउंड्रीबॉल, 33 के वी हाई टेंशन लाइट ओर अन्य कार्य करने हेतु जनप्रतिनिधियों से प्रशासन प्रधान पाठकों से निवेदन लिखित में किया। परन्तु न प्रधान पाठक आज तक ध्यान दिए और न ही वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने।
वही जिला प्रशासन से मांग की उक्त मांग पर शीघ्रता से कार्य किया जावे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।