https://youtu.be/zfqRcZC7ve8
सिवनी। दीपावली पर्व के बाद से जिले भर में मडई मेले का दौर चल रहा है। वही यदुवंशियों के नृत्य भी मड़ई मेला समेत घर-घर उत्साह के साथ किए जा रहे हैं।
शुक्रवार को नगर के राजपूत कॉलोनी में यदुवंशियों ने जमकर नृत्य किया। यदुवंशियों में महेश यादव, राजू यादव, संतोष यादव, निखिल यादव, हर्ष, हार्षिक, मयंक, लक्ष्य, राजा यादव, दसरू सतनामी, शिवनारायण सतनामी आदि ने बाजे गाजे के साथ अपने पारंपरिक वेशभूषा में अहिरी नृत्य किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।