Breaking
21 Dec 2025, Sun

बंडोल : नशा मुक्ति महिला समितियों का कराया सम्मेलन

https://youtu.be/3IkvrmwPaVM

सिवनी। पुलिस अधीक्षक जिला सिवनी रामजी श्रीवास्तव के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि अपने अपने थाना क्षेत्र मे असामाजिक तत्वो एवं अपराधियो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर अपने थाना क्षेत्र को नशा मुक्त करें।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये थाना प्रभारी बंडोल उपनिरी. दिलीप पंचेश्वर के द्वारा अपने थाना क्षेत्र मे लगातार असामाजिक तत्वो, एवं अपराधियो के विरुद्ध वैधानिक एवं कारगर कार्यवाही कर थाना क्षेत्र को नशा मुक्त किया जा रहा है। इसी तारत्मय मे आज दिनांक 03.11.22 को ग्राम कलारबांकी के ब्राईट फ्युचर कान्वेनट स्कुल मे पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव की उपस्थित मे थाना क्षेत्र के दुरदराज पंचायते एवं समीस्थ पंचायत क्षेत्र में निवासरत महिलाओ के द्वारा थाना बंडोल पुलिस की सहायता से बनाये गये नशा मुक्ति समुह के माध्यम से थाना क्षेत्र के 39 ग्राम पंचायतो के आव्हान पर प्रत्येक ग्राम पंचायत से करीबन 15-20 महिलाये, समुह के रुप मे स्वयं अपने-अपने ग्रामो से साधन जुटाकर उपस्थित हुई । महिलायो के द्वारा अपने अपने समुह के माध्यम से कार्यक्रम मे बढ-चढ कर हिस्सा लिया, ग्राम की महिलाओ ने मंच पर अपनी बात रखी एवं ग्रामो को नशा मुक्त बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस थाना बंडोल के सहयोग का आभार व्यक्त किया

उक्त कार्यक्रम मे क्षेत्र के साथ-साथ पुरुषो के द्वारा भी अपनी उपस्थित दर्ज की गई जिसमे ग्रामो के सरपंच, जनपद सदस्यो के द्वारा भी कार्यक्रम मे उपस्थित होकर अपने ग्रामो को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उदबोधन मे महिलाओ को शराब बंदी के लिये पुलिस की सहायता समय-समय पर देने का आश्वासन देते हुये सहयोग का भरोसा दिलाया गया है, एवं थाना बंडोल क्षेत्र के कलारबांकी वृत्त के करीब 15 ग्राम, बीसापुर, पाटरा, बीसावाङी, कलारबांकी, कुकलाहा, थाकरी कलह, सिहोरा, खामखरेली, बजरवाडा, सालीवाङा, पौण्डी, मेहलोन, कांचना, भाटीवाडा, सरगापुर, बलारपुर, थावरी खुर्द, खिरखिरी, खमरिया, लुंगसा, मुआरी खापा, टिंगगी टोला, बोरिया, बेलखेडी, आदि ग्रामो मे शराब मुक्त होने की जानकारी पाकर प्रसन्नता व्यक्त की गई।

इसी क्रम मे ग्राम मारबोङी, से समुह के साथ आई महिला ममता परिहार द्वारा ग्राम मे करीब 15 वर्षों से शराब पूर्णतः बंद होने की बात मंच के माध्यम से लोगो को अवगत कराई गई। ग्राम कलारबांकी मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिवनी की उपस्थिति मे नशा मुक्ति के इस भव्य कार्यक्रम मे करीवन 600 महिलाये एवं 200 पुरुषो की उपस्थिति रही, थाना बंडोल क्षेत्र को नशा मुक्त कराये जाने एवं आने वाली पीढी को नशा मुक्त बनाने का संकल्प उपस्थित महिला पुरुषों द्वारा मंच के माध्यम से लिया गया।

जिला सिवनी के थाना बंडोल क्षेत्रार्तगत 39 पंचायतो को नशा मुक्त कर ग्रामो मे निवासरत लोगो को अवैध शराब, अवैध गतिविधियो, क्रियाकलापो को पूर्ण रुपेण रोकने का संकल्प पुलिस अधीक्षक जिला सिवनी रामजी श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी बंडोल उपनिरी. दिलीप पंचेश्वर, कार्य. उपनिरी. महेश दुबे, सउनि. बी. एस. प्रजापती, सउनि जसवंतसिंह ठाकुर, सउनि अशोक सेन, सउनि सुमेरचंद उइके, प्र. आर. बृजेन्द्र लोखण्डे, आर. विश्राम धुर्वे, आर. राकेश मार्को, आर प्रदीप चौधरी, एवं अन्य थाना स्टाप द्वारा प्रत्यक्ष-परोक्ष रुप से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *