सिवनी। एक निजी मोबाइल कंपनी में काम करने वाले 28 वर्षीय युवक का आज से 3 साल पहले सिवनी ऑफिस से अपने घर बाइक से जाते समय सिवनी से नागपुर मार्ग पर सड़क पर हुए गड्ढे की चपेट में बाइक के आने से अनियंत्रित बाइक चालक सड़क के डिवाइडर से जा टकराई सिर में गहरी चोट लगने पर गंभीर रूप से घायल युवक की जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए गुरुवार की शाम को निधन हो गया। युवक का लगभग ढाई साल का इकलौता पुत्र भी है। शुक्रवार को युवक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित एक निजी मोबाइल कंपनी में कार्य करने वाले 28 वर्षीय मुकेश पिता बलराम सनोडिया निवासी धमनिया गोपालगंज तथा वर्तमान निवासी नंदौरा आज से लगभग 3 साल पहले ऑफिस का काम करके रात में वापस अपने घर बाइक से जा रहे थे मुकेश की बाइक जब गोपालगंज के समीप सड़क के किनारे स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंची तभी सड़क पर हुए गहरे गड्ढे की चपेट में बाइक आ गई और मुकेश का बाइक से नियंत्रण हट गया और बाइक रोड डिवाइडर से टकरा गई जिससे मुकेश के सिर में गहरी चोट आई सिर में गहरी चोट आई। सड़क किनारे धमनिया गोपालगंज स्थित हनुमान मंदिर मैं शनिवार को सुंदरकांड का पाठ भी चल रहा था जहां मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल मुकेश को तत्काल उपचार के लिए गोपालगंज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिवनी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया और इसके बाद यहां के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था जहां परिजन मुकेश के उपचार के लिए नागपुर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार पिछले 3 साल से जारी था।
मुकेश के मित्र हिमांशु तिवारी ईश्वर नगर निवासी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सिर में गहरी चोट आने के बाद पिछले दो-तीन माह से उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार आ चुका था और वह सभी को अच्छी तरह पहचानने लगे थे वह बोलने भी लगे थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था बीते इन 3 सालों से जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए तथा काफी हद तक स्वस्थ होने के बाद मुकेश का गुरुवार की शाम को निधन हो गया। इकलौते पुत्र के निधन से परिजनों का जहां रो रो कर बुरा हाल है।
मुकेश का विवाह गांव फुलारा में हुआ था जहां शादी के 6 माह बाद सड़क दुर्घटना में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे वही मुकेश का लगभग ढाई साल का पुत्र है।शुक्रवार को मुकेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा।मुकेश के निधन से परिजनों व गांव में जहां मातम पसरा है वहीं इनके मित्र भी गहरे सदमे में हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।