सिवनी

800 छात्राओं के लिए नही है वॉशरूम, अभाविप धनोरा ने सौंपा ज्ञापन

सिवनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई धनोरा के कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यालय की समस्या को लेकर मंगलवार को शासकीय उच्च.उ.माध्य.कन्या विद्यालय धनोरा स्कूल में जाकर ज्ञापन दिया गया। नगर मंत्री सावंत बघेल के द्वारा बताया गया कि स्कूल के ग्राउंड में बाउंड्रीवाल न होने के कारण असामाजिक तत्वों का स्कूल में प्रवेश होता है। स्कूल में 800 छात्रा अध्ययनरत कर रही जिसमे वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध नही जिसके कारण छात्रा मजबूरी में बाहर जाती है ।विद्यालय परिसर में विद्यार्थीयो के भविष्य को देखते हुए एन.सी.सी. व स्कॉउट गाइड इसी सत्र में चालू की जावे।
स्कूल में छात्राओं की जनसंख्या अधिक है जिस कारण बैठक व्यवस्था में छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विद्यालय परिसर में वाटर कूलर न होने के कारण पीने के लिए साफ व स्वच्छ पानी नही मिल पा रहा है
शिक्षको के स्टाप रूम की कमी होने के कारण आव्यवस्था होती है। विज्ञान के विषय की प्रयोगशाला न होने के कारण प्रयोगिक कार्य सुचारू रूप से नही हो पाते। इन सभी समस्याओं को लेकर ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद आपको अवगत कराना चाहती है की जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निकारण किया जाये ताकि विद्यार्थी को एक अच्छा परिसर और एक अच्छा शैक्षणिक वातावरण मिल सके। यदि हमारी मांगो पर 15 दिवस के अंदर कार्यवाही नही की जाती है और हमारी मांगो को अनदेखा किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद ब्रह्द आंदोलन करेगी। इस मौके पर नगर SFD प्रमुख आदर्श जैन, नगर सहमंत्री मोहित सेन, नगर कार्यकारणी सदस्य अंकित सेन, संदीप सेन नगर मीडिया प्रभारी विपिन रजक, भरत इनवाती, संकेत जैन ,नितिन इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *