Breaking
15 Jan 2026, Thu

पुलिस ने प्रदीप सहित अन्य को अवैध शराब के मामले में पकड़ा

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सिवनी पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं ।

निर्देशों के क्रम में जिला सिवनी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिनांक 28/10/2022 को पुलिस टीम गठित कर अवैध शराब के निर्माण एवम् बिक्री करने वालों के ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई।

सिवनी पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा कुल 27 प्रकरण दर्ज कर 202 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

अवैध शराब के आरोपियों के नाम:

1) प्रदीप राय नि आर्चीपुरम। 2) संत बघेल नि जैतपुर कला । 3) रफीक खान नि सिवनी। 4) संदीप अड़माचे नि बीझावाडा । 5) राजा पंचेश्वर नि बीझावाडा । 6) मोहित पंचेश्वर नि बीझावाड़ा। 7) हमीदा खान नि मंगली पेठ। 8) प्रहलाद धुर्वे नि पुसेरा । 9) सरिता उड़के नि मुंगवानी 10) शंभूलाला कुचबुंदियां नि दुर्गावती वार्ड । 11) राजेश बघेल नि भोंगा खेड़ा। 12) अंजू शर्मा नि जमुनिया, 13) प्रसाद तराम नि कोकीवाड़ा। 14) यशोदा इनवाती नि कोडिया। 15) तिरगसी उड़के नि कोडिया । 16) निमेश नि पीपरवानी । 17) धनीराम चौरसिया नि बकौड़ी। 18) रामकिशोर साहू नि कान्हीवाडा । 19) रवि पंचेश्वर नि डेहका। 20) नंदू यादव नि समनापुर । 21) सुरेश बंजारा नि सिंदरई । 22) देवेंद्र डेहरिया नि सिमरिया । 23) रामगोपाल यादव नि खखरिया। 24) कन्हैयालाल करवेती नि झलवानी। 25) कुलदीप श्रीवास्तव नि आमानाला। 26) विजय साहू नि सकरी । 27) सोनू चौधरी नि मझगवा । 28) बलराम मरावी नि चावड़ी ।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *